पूर्वांचल राज ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया बुजुर्ग में चार पहिया गाड़ी बैक करते समय चालक के पैर से स्लेटर दब गया तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ भागने लगी और एक दुकान में जा घुसी। दुकान के पास खड़े रविन्द्र उम्र 21 वर्ष ,प्रवीन उम्र 14 वर्ष, सुनील गुप्ता उम्र 14 वर्ष, गिरधारी उम्र 55 वर्ष, दीनानाथ उम्र 50 वर्ष घायल हो गए।
सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फरेंदा लाया गया, गिरधारी के हालत को गंभीर देखते हुए रेफर किया गया तभी गिरधारी की मौत हो गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर तैनात मुकेश गुप्ता ने बताया कि एक्सीडेंट में पांच लोगों को लाया गया था जिसमें एक की मौत हो गई है चार को हल्की छोटे आई थी उनको प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
इस बाबत फरेंदा थाना प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि एक्सीडेंट से नहीं हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।वाह प्रभारी निर्णय?
0 Comments