पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,जवाहर लाल नेहरु पीजी कालेज द्वारा सदर क्षेत्र के गौनरिया बाबू मे आयोजित एनएसएस शिविर मे तृतीय दिवस पर सतपुड़ा, शिवालिक, और विंध्याचल के तीनों इकाइयों का संयुक्त रूप से विशेष शिविर तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ। विशेष शिविर में एक सौ पचास स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं। तृतीय दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, पुष्पार्चन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत के साथ हुई।
शिविर के प्रथम सत्र में तीनो इकाइयों के सयुंक्त तत्वाधान में और तीनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ मिथलेश कुमार चौधरी, डॉ नेहा और डॉ पीयूष कुमार जायसवाल के नेतृव में महिला सशक्तिकरण जागरूकता की एक विशाल रैली निकाली गयी। यह रैली तीनो इकायों नें ग्राम गौनारिया बाबू में अलग अलग टुकड़ी में बंटकर, घर घर पहुंचकर खासकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण व साक्षरता अभियान स्थानीय भाषा में सविस्तार बताया। शिक्षा के महत्व को उदाहरण देकर स्यवं सेवको नें बताया।विशेष शिविर के तृतीय दिवस के दौरान शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का बैज लगाकर और ममेंटो देकर स्वागत डॉ पीयूष कुमार जायसवाल, डॉ नेहा और डॉ मिथलेश चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर जी ने पूर्व कुरीतियों का उल्लेख करते हुए उसके अंत के प्रयासों का वर्णन करते हुए वर्तमान में प्रचलित कुरीतियों पर प्रकाश डाला। साथ ही दहेज के द्वारा उत्पन्न विभिन्न प्रकार के सामाजिक बुराइयों को सविस्तार बताया । इसी क्रम में महाविद्यालय से डॉ नंदिता मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथि रहीं। डॉ मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचारों से सभी स्वयंसेवक और स्यवं सेविकाओं को अभिसिंचित किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार खरवार समाज शास्त्र , एवं श्री अनिल कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग से उपस्थिति रहे। शिविर के तृतीय सत्र के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कई स्यंम सेवको और स्यवं सेविकाओं ने गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक सत्र का संचालन स्यवं सेवक और स्यवं सेविकाओं ने किया। शिविर के तीसरे दिवस पर कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मिथलेश कुमार चौधरी ने किया।
इस विशेष शिविर में अंशु यादव, गायत्री, निखिल वर्मा, असिउल्लाह, मोहमद कैफ रिचमैन, रितिका पटेल, ज्योतिराज मिश्रा, अमृता पटेल, सुरैया,अर्चना वर्मा, दिवाकर वर्मा, दिनेश यादव, तौसीफ अली, अंकित पासवान, हिमांचल मौर्य, सहित समस्त छात्र छात्राओं ने कैम्प में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। डॉ पीयूष कुमार जायसवाल जी के देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
0 Comments