https://www.purvanchalrajya.com/

हल्दी थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जुमे के नमाज के दिन हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ हल्दी क्षेत्र समेत रामगढ़ में फ्लैग मार्च किया। आगामी होली और रमजान त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के बाजारों, प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया। 

दुकानदारों और आम लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी कि त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रामगढ़ चौकी इंचार्ज समेत हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव तथा हेड कांस्टेबल राकेश पाल भी रहे।

Post a Comment

0 Comments