पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
हर व्यक्ति के अलग-अलग सपने होते हैं। कोई डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई रेलवे, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में नौकरी करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो देश में मौजूद विभिन्न फोर्सेज में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसी में से एक पद होता है एक्साइज इंस्पेक्टर, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और काफी पावरफुल पद होता है।अगर आप एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले एक कठिन परीक्षा पास करनी पड़ती है।इसी कठिन परीक्षा क्रम में शिवम पटेल पुत्र रामकृपाल पटेल ,ग्राम घुरहुपुर ,पोस्ट मंसूरगंज,थाना कप्तानगंज ,जिला कुशीनगर ने उम्र मात्र 22वर्ष कठिन परीक्षा पास कर एक्साइज इंस्पेक्टर की उपलब्धि प्राप्त किया है।इस मुकाम को हासिल करने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होती होती है, फिर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा में सफल होना होता है। इस मुकाम को तय करते हुए । अपनी तैयारी के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करके एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत से समर्पण भाव को हासिल किया।आज कुशीनगर ग्राम घुरहुपुर शिवम् पटेल ने 22 वर्ष मे एक्साइज इंस्पेक्टर बन के दिखाया।आज इनके परिवार,रिश्तेदार सगे संबंधियों मे एक खुशी का माहौल सा बना हुआ है।
0 Comments