राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। होली के त्यौहार तथा पड़ोसी जिला बिहार के जनपद आरा के तनिष्क शो रूम में हुए चोरी के वारदात को लेकर हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने हल्दी थाना क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बुधवार को बैठक किया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करे, कोई भी आपको संदिग्ध दिखाई देता है आप तत्काल पुलिस को सूचित करे या आप मुझे सूचना दे आपके पास 10 मिनट के अंदर पुलिस पहुंचेगी। श्री सिंह ने कहा की आप द्वारा लगाए गए कैमरे जिसके डीवीआर को सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है। जिससे कभी कोई घटना घटित होती है तो इससे डाटा प्राप्त हो जाए, चोर चोरी करने बाद वो डीवीआर को क्षति पहुंचाते है जिससे पुलिस को कोई डाटा नही मिल सके। व्यापारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष से कहा कि जब रात को पुलिस गस्त में होती है तो पुलिस द्वारा व्हिसिल का प्रयोग होना चाहिए जिससे अपराधियों व चोरों को भय व्याप्त हो। उन्होंने एसओ से गुहार लगाते हुए कहा की हल्दी बाजार के तिमुहानी पर एक बड़ी लाइट लग जाता तो उजाला के चलते भी एक हद तक चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है। जिस पर थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया की ये मांग आप लोगो की जल्द पूरी होगी। बाद में उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को संदेश दिया की प्यार सौहार्द से मनाए। व्यापारियों में मुख्य रूप से नारायण जी, महेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, बलराम जी वर्मा, पंकज गुप्ता, मुन्ना सोनी, संजय पाण्डेय, अजय वर्मा, श्री राम आदि मौजूद रहें। बैठक के दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश पाल तथा हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव रहे।
0 Comments