राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। आगामी होली तथा रमजान के पर्व को देखते हुए रविवार को हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमे क्षेत्र के प्रधान समेत संभ्रांत लोगों को श्री सिंह ने बताया कि यहां इस क्षेत्र में पहले से ही सौहार्दपूर्ण माहौल रहा है। होली पर मुस्लिम समुदाय के लोग मेवा-मिठाई खाते हैं। वहीं ईद पर हिंदू समुदाय के लोग सेवईयां खाते हैं।त्योहारों को पूरी भाई चारे तथा सौहार्द पूर्वक मनाए इसमें किसी भी प्रकार हुड़दंगई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं लेगा यदि कही भी कोई छोटी से छोटी घटना होती है तत्काल इसकी सूचना मुझे दे। उक्त अवसर पर राजीव कुमार राय, अजय कुमार चौबे, शंकर यादव, राहुल राय, विकास कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, गोविंदा ओझा, संजय शुक्ला, ऋतिक पांडेय, उमेश यादव, शमशुद्दीन अंसारी, मुनुस अली, सतार खान, मो फिरोज, ओम प्रकाश खरवार, बसुधरपाह चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक औरंगजेब खां, उपनिरीक्षक कुलजीत, उपनिरीक्षक रमेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव, हेड कांस्टेबल राकेश पाल, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments