राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा बिंगही स्थित खड़ेसरी मंदिर के महंत स्वर्गीय श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण दास संत सरजू दास महाराज के ब्रह्मभोज का भंडारा मंगलवार को संपन्न हुआ। बताते चले की संत सरजू दास का 19 फरवरी को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिससे क्षेत्र के भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस भंडारे में साधु संत सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वही भंडारे में पहुंचे साधु संतों को अंचला सहित गुरु दक्षिणा देकर विदाई किया गया। इस भंडारे में आए साधु संत और श्रद्धालुओं के प्रसाद ग्रहण कराने एवं सेवा भाव के लिए क्षेत्र के नवयुवक तत्पर रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के साधु संत समेत बहुआरा, बिंगही, हरपुर, परसा, डुमरिया, सोनवानी, बसुधरपाह, बबुआपुर, कृपालपुर, पुरास, रोहुआ, तिवारी, मेघामठ, शेर, बल्लीपुर आदि ग्रामीणों सहित दूर दूर के श्रद्धालु शामिल हुए।
0 Comments