राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुबहड़ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार के दिन दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता। बताते चले की उपनिरीक्षक राजकुमार अपने हमराही सिपाही सर्वजीत यादव, सिपाही रवि मौर्या के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन चेब्रोलेट स्पार्क से आ रहे रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मसौढी थाना पालीगंज जिला पटना, बिहार को जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास समय 12.30 बजे ने संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने रोककर गाड़ी की तलाशी करने लगे। जिसकी तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में रखकर ले जा रहे अवैध अग्रेजी शराब की 48 बोतल 750 एमएल तथा 48 फ्रूटी पाउच प्रत्येक पाउच 180 एमएल अग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी। पकड़े गए अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मसौढी थाना पालीगंज जिला पटना, बिहार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
0 Comments