राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। अज्ञात कारणों से लगी आग में भूसा रखने वाली चार झोपड़ियां जलकर राख हो गई वहीं उसमें रखा बिछावन, वस्त्र इत्यादि भी जल गया। घटना हल्दी थाना क्षेत्र के भदौरिया टोला हरिजन बस्ती की है। मिली जानकारी के अनुसार हरिजन बस्ती के कुछ लोगों ने बस्ती के बाहर स्थित जमीन लेकर अपना डेरा बनाया हुआ है। जहां घास, भूसा चौकी इत्यादि रखते हैं। रात में वहीं सोते हैं। रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे गोपाल चौहान की झोपड़ी से आग की लपटे दिखाई दी जो हरेराम साह, विनोद साह, बच्चन माली की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। इन चारों झोपड़ी में रखा भूसा, चौकी, ओढ़ने-बिछाने और पहनने वाले वस्त्र जल गये। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पाते ही हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।
0 Comments