*शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई, प्रधानों से मांगा सहयोग, 112 पर करे डायल*
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना परिसर में रविवार शाम रमजान तथा होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ मो. फहीम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रबुद्धजनों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। सीओ मो. फहीम ने कहा कि रमजान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर ही धार्मिक गतिविधियां की जाएं। उन्होंने कहा कि रंगो का त्योहार खुशियों का त्यौहार है। इसे आपसी सौहार्द के साथ मनाए। यदि किसी भी व्यक्ति को रंग से परहेज है वो घर से नहीं निकले चार पांच घंटे घर में ही रहे। यदि कही किसी बात को लेकर तनावपूर्ण माहौल होता है उसे आपसी सहमति से खत्म करे। उन्होंने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा की होली के दिन बच्चों को मोटरसाइकिल से बाहर जाने परहेज करे। किसी भी चलती गाड़ी पर गुब्बारे में रंग या पानी भरकर किसी के ऊपर नहीं फेंके। जिससे किसी को हानि नहीं हो नही मारे। बच्चों को बाइक से बाहर नहीं निकलने नही दे। इस समय यदि कोई घटना हो गई तो फिर माहौल गमगीन हो जाता है। उन्होंने नवयुवकों के लिए ये संदेश दिया कि मुकदमा से बचे जिससे बहुत परेशानी हो सकती। वेरिफिकेशन होता है। पूरी जिंदगी बेकार हो जाती, चाहे वो सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट कही भी काम नही मिल पाएगा। इसलिए यहां इस गांव के प्रधान की भी जिम्मेदारी होती है। कोई भी घटना होता है तो तत्काल 112 डायल करे। जो 8 मिनट के अंदर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। सीओ मो फहीम ने उपस्थित लोगों समेत क्षेत्र की जनता को एक संदेश दिया कि आज कल सोशल मीडिया पर बहुत से अफवाह फैलाई जा रही है। इससे आपको बचना है। इस समय आपको अपने स्वयं के दिमाग का इस्तेमाल करना हैं। यदि कोई इसका गलत उपयोग करेगा निश्चित रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि धनंजय कुंवर, अनिल सिंह, नजरीद्दीन, फिरोज खां, नसीम, तनवीर अहमद, ओम प्रकाश पांडेय, थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह, उपनिरीक्षक रवि वर्मा, उपनिरीक्षक कुलजीत, उपनिरीक्षक रमेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक मनीराम, बसुधरपाह चौकी इंचार्ज औरंगजेब खां, हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव समेत सभी अधिकारी व क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
0 Comments