पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा भुवनी में ग्रामीण उद्योग सेवा संस्थान की तरफ से आज दिनांक 13.2025 दिन शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इसके आयोजक पंडित विंध्यवासिनी पांडे श्री साई नेत्रालय दस नंबर बोरिंग टैगोर टाउन गिरिजा हॉस्पिटल के द्वारा संपन्न किया गया है। इस शिविर में सभी मोतियाबिंद मरीजों के लिए दवा ,ब्लड, शुगर टेस्ट व मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस और दवा साथ) निशुल्क दिया गया। इस शिविर में लगभग 400 लोगों को देखा गया जिसमें से 95 मैरिज मोतियाबिंद के पाए गए मोतियाबिंद के मरीजों को हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडे बूजनाथ सिंह,सुभाष पांडे, लल्लन पांडे ,हिमांशु पांडे , छठ मद्धेशिया ,अखिलेश मद्धेशिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments