https://www.purvanchalrajya.com/

141 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार के दिन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मोतीलाल अपने हमराह उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, हेका राजेश कुमार, सिपाही शशिकान्त भारती, सिपाही प्रेमचन्द यादव के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राम इकबाल गोप निवासी राजा बाजार थाना शास्त्री नगर जिला पटना बिहार तथा अमित कुमार राय पुत्र टुनटुन राय निवासी अनिसाबाद थाना गरदनीबाग जिला पटना बिहार को मारुती सुजुकी के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद की गयी कार तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में रखकर गैर प्रान्त हेतु अवैध तस्करी को ले जा रहे विभिन्न ब्राण्ड की अग्रेजी शराब की कुल 141 बोतल करीब 105.75 लीटर कीमत एक लाख पचास हजार रुपये की शराब की बरामदगी की गयी। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments