ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत (कलीनगर) कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सिसैया शाहगंज बांग्ला मे हाथियों के झुंड ने पहुंचकर किसानो की फसल को रोंद दिया।खेतो़ मे पंहुचकर हाथियो ने उत्पाद मचा रखा है। इसको लेकर दहशत का माहौल है। वनकर्मी हाथियों की मानीटरिंग में जुटे हुए हैं।वन विभाग ग्रामीणों को खेतों पर अकेले न जाने सहित अन्य बिंदुओं पर जागरूक कर रहा है। भयभीत किसान झुंड बनाकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने से बाघ, तेंदुआ, हाथी सहित अन्य वन्यजीव आवादी और खेतों में घूमते दिखाई दे रहे हैं।पड़ोसी देश नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से भी हाथी लगातार पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। कलीनगर और पूरनपुर तहसील क्षेत्र में अधिकांश किसानों के खेत जंगल से सटे हुए हैं। हैं।मंगलवार को नेपाली हाथियों के झुंड सिसैया शाहगंज बांग्ला में पहुंचकर उत्पात मचाया।कई किसानों की धान गन्ना सहित अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा था।जानकारी लगने के बाद एकत्र हुए ग्रामीण ने खेतों पर पहुंचकर फसल की रखवाली की।टांर्च की रोशनी और शोर मचाकर हाथियों को जंगल में वापस दौड़ा दिया था।इसको लेकर किसानों में काफी दहशत देखी जा रही है। वनकर्मी हाथियों की मानीटरिंग में जुटे हुए हैं। रेंजर ने ग्रामीण को जंगल के नजदीक अकेले न जाने को लेकर जागरूक भी किया है।
0 Comments