https://www.purvanchalrajya.com/

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधान पद का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

बलिया। बेलहरी ब्लाक के राजपुर एकौना ग्राम के ग्राम प्रधान पद के रिक्त सीट पर हो रहे उपचुनाव सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर एकौना मतदान केंद्र पर शुरू हुआ। मतदान स्थल पर दो मतदेय स्थल बनाए गए हैं। शाम 5 बजे तक 1240 वोट में से 625 वोट पड़े कुल 50.40 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी भी मतदान स्थल का निरीक्षण किया। काफी सुरक्षा के बीच बैलेट बाक्स को बेलहरी ब्लॉक पर लाया गया। वही थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह अपने दल बाल के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखे।

Post a Comment

0 Comments