https://www.purvanchalrajya.com/

वारंटी अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा / नौतनवा जयप्रकाश

त्रिपाठी के कुशल दिशा निर्देशन में व थानाध्यक्ष  प्रशान्त कुमार पाठक के अगुवाई मे थाना फरेन्दा पुलिस टीम उ0नि0 आशुतोष पाठक के द्वारा मु0अ0स0 21/2025 धारा 137(2),352,351(4),87 BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनय कुमार पुत्र विकाऊ उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज को आज दिनांक 01.02.2025 को समय करीब 13.30 बजे गोपलापुर शाह के जंगल के पास से गिरफ्तार कर

विधिक कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments