पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
पुलिस अधीक्षक, महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध व अपराधियो की रोकथाम व अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.02.2025 को पास देने की बात को लेकर राजाबारी पुल के पास बस को ओवरटेक कर रोक कर बस के ड्राइवर से कहासुनी व गाली गलौज व मार-पीट करते हुए बस मे तोडफोड करने के सम्बन्ध में घटित घटना में तत्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा190,191(2),126(2),115(2),352,351(2),324(4) BNS बनाम 5-6 लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर दिनांक 27.02.2025 को उ0नि0 दिव्य प्रकाश मय हमराह का अनुप यादव व का0 बलवन्त यादव द्वारा 05 नफर अभियुक्तगण राजेश चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी उम्र लगभग 25 वर्ष, ह्रदेश यादव पुत्र राम नरेश यादव उम्र लगभग 25 वर्ष, मकसूदन चौधरी पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी उम्र लगभग 20 वर्ष, विक्की चौधरी पुत्र शिवकुमार चौधरी उम्र 20 वर्ष, अजित चौधरी पुत्र नरसिंह चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम सडकहवा थाना – ठूठीबारी, जनपद - महराजगंज गिरफ्तार कर शान्ति व्यवस्था के अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा0ना0सु0सं0 पुलिस हिरासत मे लेकर अग्रीम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया गया ।
0 Comments