पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा परसिया में मुख्य चौराहे पर स्थित पुलिया की दोनों ओर की रेलिंग लंबे समय से टूटी हुई है, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह पुल बलुअही चौराहे से सिसवा जाने वाले मार्ग पर स्थित है और इसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। पुलिया के नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई है, जो किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ग्राम प्रधान राजेश दुबे ने बताया कि इस विषय में कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, उनका कहना है कि यदि जल्द से जल्द टूटी हुई रेलिंग को ठीक नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी बड़ी दुर्घटना में किसी की जान जाती है, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।
स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी अनहोनी को रोका जा सके।
0 Comments