https://www.purvanchalrajya.com/

साइबर अपराधियों का नया खेल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,फरेंदा निवासी एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हुआ है। इस नए तरीके के साइबर क्राइम से लोग दहशत में आ गए हैं।

खबर के अनुसार फरेंदा के वार्ड न० 07 लोहिया मार्केट निवासी मोहम्मद अली ने बताया कि उनके आधार और वोटर कार्ड का फर्जी इस्तेमाल करके 5,17,850 रुपया का कार लोन स्वीकृत करा लिया गया है।

इस बात की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब वह फाइनेंस कराने के लिए बैंक पहुंचे थे। बैंक ने जब इनका सिबिल स्कोर चेक किया तो उस पर कार लोन शो कर रहा है।

पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल से की है और कारवाई की मांग की है। इस नए तरीके से साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने से हर कोई दहशत में है।

Post a Comment

0 Comments