पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक में मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्राम विकास अधिकारी समेत तीन लोगों से हजारों रुपये की रिकवरी करने का सख्त आदेश दिया है।
खबर के अनुसार निचलौल ब्लाक के बरगदही में दयानंद के घर से प्रेमनारायण के खेत तक फर्जी एन.एम.एम.एस./डबल लोकेशन अध्याय 7 के 7.2.3 की विपरीत कार्य तथा एक ही कार्य पर दो बार भुगतान कराया गया था। मामले की जांच में भ्रष्टाचार और अनियमितिता पाई गयी।
जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद अलहाक समेत ग्राम प्रधान शैलेश पटेल और तकनीकी सहायक केशव कुमार त्रिपाठी से मिलाकर कुल 32,580 रुपये की रिकवरी कराने और इन रुपयों को शासन के खाते में जमा कराने का सख्त आदेश दिया गया है।
0 Comments