https://www.purvanchalrajya.com/

चोरों को चोरी किये रुपयो के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


   पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना  द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज  आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.02.2025 को ग्राम पिपराइच उर्फ पचरुखिया स्थित माँ दुर्गा मंदिर के दानपात्र को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 43/2025 धारा- 305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात चोर में तलाश के दौरान  दिनांक 03.02.2025 को सूचना के आधार पर शिवम कुमार शुक्ला पुत्र अरुण कुमार शुक्ला निवासी भरवलिया थाना घुघली जनपद महराजगंज, अंगद राय पुत्र राघवशरण राय भरवलिया थाना घुघली जनपद महराजगंज ३. राजन राय पुत्र विजयभान पता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से मुकदमे से मंदिर से चोरीकिये गये कुल 1803 रुपये बरामद किया गया जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) BNऽ की बढोत्तरी करते हु शिवम कुमार शुक्ला पुत्र अरुण कुमार शुक्ला, अंगद राय पुत्र राघवशरण राय, बाल  बल अपचारी पता उपरोक्, प्रकाश में आए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments