https://www.purvanchalrajya.com/

नवागत थानाध्यक्ष की कार्यवाही से मचा हड़कंप, एक हफ्ता के अंदर अतिक्रमण वाले समेट ले दुकान : एसओ मिथिलेश कुमार

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। दुबहर क्षेत्र में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ दुबहर थाना अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे बने मैरेज हाल, गिट्टी-बालू की दुकान एवं अवैध रूप से सड़क पर गाड़ियों को खड़ा कर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इस दौरान उन्होंने शनिवार की शाम सड़क के किनारे खड़े कई वाहनों का चालान भी किया है। दुबहर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि लोगों द्वाराअवैध अतिक्रमण किए जाने से आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम एवं एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य से दोनों तरफ 60-60 फीट हर हाल में खाली करना होगा ताकि सड़क पर आने-जाने वाले लोगों एवं एंबुलेंस आदि को कोई दिक्कत न हो। थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर सड़क खाली न करने वाले उपरोक्त लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के इस नोटिस से सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों में खलबली मची है।

Post a Comment

0 Comments