https://www.purvanchalrajya.com/

थाना श्यामदेउरवा में डीएम और एसपी ने की पीस कमेटी की मीटिंग



  पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

 महराजगंज/  घुघली पल्टू मिश्रा

आगामी होली, महाशिवरात्रि एवं ईद-उल-फितर के सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना श्यामदेउरवा परिसर में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न थानों के गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की उदंडता या असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने यह भी निर्देशित किया कि त्योहारी आयोजनों की संपूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। सभी आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। विशेष रूप से, कम उम्र के युवाओं को समझाइश देने एवं शांति व्यवस्था में सहयोग लेने की बात कही गई।



इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति बनाए रखने, ध्वनि प्रदूषण रोकने एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने देने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

पीस कमेटी बैठक में सभी से अनुरोध किया गया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ, गलत या किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर करने से बचें। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपस्थित मूर्ति आयोजक, डीजे संचालक, मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलवी, ग्राम प्रधान एवं पुलिस वालंटियर सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने पुनः सभी से अनुरोध किया कि वे आपसी सौहार्द बनाए रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को विफल करें और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों का आनंद लें।

Post a Comment

0 Comments