चार घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद भी ट्रेन में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में कंट्रोल रूम से संदिग्ध बैग में बम होने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते रेलवे स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, सादर कोतवाली अपराध निरीक्षक/प्रभारी कोतवाली बृजेंद्र सिंह, आरपीएफ उप निरिक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र, जीआरपी प्रभारी विवेकानन्द यादव पुलिस बल के साथ वाशिंगपिट पर कामायनी एक्सप्रेस की गहनता से जांच पड़ताल किया। ट्रेन को प्लेटफॉर्म से यार्ड में ले जाया गया। डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड भी बुलाए गए। हालांकि चार घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद भी ट्रेन में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। इस दौरान यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ा। इसके बाद यात्रियों को कामायनी एक्सप्रेस से ही उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पहुंचकर 12:39 बजे ट्रेन को रवानगी से रोका। अनाउंसमेंट करके यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतारा गया। ट्रेन को खाली करने के बाद यार्ड में वापस ले जाया गया। जहां आरपीएफ-जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने हर बोगियों की सघन चेकिंग की। आजमगढ़ बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया। करीब चार घंटे तक चले सर्च अभियान के दौरान ट्रेन में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध पदार्थ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर ले जाया गया। ट्रेन की रवानगी के लिए अनाउंसमेंट कराया गया। यात्रियों को बैठाने के बाद शाम 4:39 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म से रवाना कर दिया गया। बता दें कि कामायनी एक्प्रेस बलिया से प्रयागराज होते हुए मुंबईतक जाती है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ जाने के लिए भी ट्रेन में कई यात्री सवार हुए थे। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि प्रयागराज कंट्रोल रूम से ही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाकर यात्रियों को उतरवाया गया। ट्रेन को यार्ड में ले जाकर जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा सघन जांच की गई। डॉग स्क्वॉयड और आजमगढ़ बम स्क्वॉयड ने भी प्रॉपर जांच की। कोई विस्फोटक या संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है। ट्रेन को 4:39 बजे रवाना कर दिया गया है।
0 Comments