https://www.purvanchalrajya.com/

थाना भिटौली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देने वाले 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 284 / 24 धारा 316(2),319(2),318(4),338,336(3),340(2) BNS के वांछित अभियुक्त सिराजुद्दीन पुत्र नसीरूददीन सा0 देवतहा बाली नौका टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को दिनांक 06.02.2025 को 14.00 बजे भैसा पुल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा लोगो को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा व टिकट दिया जाता था तथा धोखाधडी करके पैसा ऐंठने का काम करता था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्या0 भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments