पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज, बृजमनगंज थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पांच वर्षीय बालिका के साथ उसी गांव के एक तेरह वर्षीय किशोर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गुरूवार को पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। किशोर उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया, जहां आरोपी किशोर ने बच्ची के साथ दुराचार किया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पीड़िता को रोते हुए उसकी मां ने देखा। जांच करने पर उसके अंग से खून निकलता दिखा। जिसके बाद बच्ची के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।इस मामले में पुलिस ने आरोपित किशोर के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई में लगी हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित मौके से फरार है, जिसका तलाश जारी है।
0 Comments