https://www.purvanchalrajya.com/

गरीब दिन दुखिया की सेवा करने से मन को शांति मिलती है दामोदर सिंह



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महाराजगंज के घुघली ब्लॉक अंतर्गत गरीबों और दिन दुखिया की सेवा एक पुनीत कार्य है इससे मुझको मन की शांति मिलती है उक्त बातें विकास खंड घुघली के ग्राम सभा घघरूवा खंडेसर में अवकाश प्राप्त शिक्षक दामोदर सिंह ने कही वह खिचड़ी पर्व के अवसर पर वृद्धा विधवा गरीबों को कंबल टोपी अन्न वितरण कर रहे थे। बताते चले की दामोदर सिंह विगत एक दशक से मकर संक्रांति के अवसर पर विधवा विधुर गरीब दिन हीन लोगों को कंबल वस्त्र अन्न दान करते है बताने वाले बताते हैं कि वह 2006 में अवकाश प्राप्त किये तभी से अपने बचे हुए पेंशन के पैसे से प्रत्येक वर्ष गरीबों को दान आदि करते हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूरे साल यदि किसी विधवा या गरीब को उनकी जानकारी में कोई कार्य होता है तो उसमें अपना आर्थिक मदद करते हैं संक्षिप्त वार्ता में दामोदर सिंह ने बताया कि संयुक्त परिवार में रहता हू मुझे गरीबों की सेवा से शांति मिलती है और मन में खुशी मिलती है 80 साल का होने जा रहा हूं स्वस्थ हूं समाज में शांति की कामना करता हूं और सभी से अपेक्षा भी करता हूं कि गरीबों की लोग मदद करें और संयुक्त परिवार में रहे उसका मजा ही कुछ और है।उक्त अवसर पर 130 लोगों को कंबल टोपी द्रव्य अन्य आदि वितरण किया पात्र लोगों में प्रमुख रूप से कमला देवी गणपत नसीरून फुलझड़ी सीताराम विदेशी जीवुत आदि लोग थे उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ मृगेश सिंह भरत शुक्ला सीताराम पांडे दीनबंधु यादव इस्तखार और टुनटुन राधेश्याम गुप्ता चतुर्भुजा सिंह अनुज कुमार तिवारी दिनेश तिवारी डॉक्टर के एस मिश्रा डॉक्टर डीसी पांडे मोनू गुप्ता पाशुपत पांडे विवेक जायसवाल सौरभ कुमार उपेंद्र कुमार आदित्य वर्मा सुनील चौरसिया बंधु मद्धेशिया महेश विश्वकर्मा विजय गुप्ता योगी रावत अनिल यादव कृष्णा नंद द्विवेदी अर्जुन पटेल राकेश जयसवाल संदीप पांडे पंकज जयसवाल संदीप पांडे विशाल सिंह प्रतीक सिंह निहाल सिंह यशवंत सिंह रामानूज पाठक सुनील तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments