कृष्णा पंडित की कलम से
शाम होते हुकूक की डंडा लेकर वसूली की पायदान पर खड़े सिपाही और दरोगा का रौब झाड़ना
वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हाल ही में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए लेकिन सड़क पर आज भी अतिक्रमण कायम है और आदेश पन्नों पर..
ऑटो रिक्शा के लिए नई व्यवस्था लागू कर सितंबर 2024 में, ग्रामीण और रामनगर परमिट वाले ऑटो रिक्शाओं के काशी जोन में प्रवेश पर रोक लगाने हेतु छह चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। ये प्वाइंट बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, चितईपुर चौराहा, बनारस स्टेशन का सेकेंड एंट्री प्वाइंट, इंग्लिशिया लाइन, अंधरापुल चौराहा और सिटी स्टेशन अन्य जगह पर स्थित हैं इसका उद्देश्य काशी जोन में यातायात दबाव को कम करना था !
जाम की समस्या के समाधान के लिए, यातायात पुलिस ने एक मास्टर प्लान तैयार किया जिसमें ऑटो रिक्शाओं को उनके परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर चलने के निर्देश दिए गए ! इस योजना के तहत विशेष अभियान भी चलाया गया !
अधिकारियों की सुस्ती और कर्मचारियों की वसूली रवैए से नहीं मिल रही कोई सफलता
अच्छी नियत और काम करने के लिए भरपूर मेहनत सफलता की सीढ़ी तय करती है मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो लेकिन कामयाबी मिलकर रहता है ! कई महत्वपूर्ण आदेश अधिकारियों द्वारा जाम से मुक्ति के लिए दिए गए लेकिन ना अतिक्रमण हट पाया ना हीं जाम से मुक्ति मिली बल्कि हजारों परिवार बेरोजगार जरूर हो गया !
कुछ क्षेत्रों में अभी भी ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है !
यातायात पुलिस वाराणसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नियमित अपडेट और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके और वे उनका पालन कर सकें।
यदि आप वाराणसी में वाहन चलाते हैं तो वर्तमान यातायात स्थिति और किसी भी रूट डायवर्जन की जानकारी के लिए स्थानीय समाचार स्रोतों और यातायात पुलिस के आधिकारिक चैनलों की नियमित जांच करना उचित होगा !
वाराणसी के व्यस्ततम इलाके जहां ज्यादातर जाम की समस्या देखने को मिलता है जहां पड़ोसी जिला प्रयागराज में करोड़ों की भीड़ आ रही है वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में भी कुंभ के पहले दिन से लोगों का आवागमन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हो रहा है! लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था खस्ताहाल जस का तस बना हुआ है बहुत मशक्कत करते हुए शाम को कुछ ट्रैफिक वाले कर्मचारी किसी रोड पर चालान करते हुए चेकिंग के नाम पर गाड़ी उठाते दिख जाएंगे लेकिन नियमित सुचारु व्यवस्था का संचालन करने में विभाग असफल है ! अवैध ऑटो स्टैंड, अब सड़क के दोनों तरफ वाहनों का खड़ा करना और ज्यादातर पोर्टिको का जगह का भी पार्किंग के लिए इस्तेमाल करना भी जाम की एक वजह है लेकिन न जाने क्यों सरकारी अमला ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता वजह कोई भी हो परेशान आम आदमी है !!
0 Comments