पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, चौक बाजार में मकर संक्रान्ति/खिचड़ी मेला के अवसर पर कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत ठंड से बचाव हेतु श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को कंबल का वितरण किया गया। चौक क्षेत्र में गरीबों असर महिला पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किए जाने से लोगों में एक नया उमंग उल्लास धर्म परायण बनने का एक नया आवाम पैदा हो जाता है। कड़ाके की ठंडक में कंबल मिलने से गरीब और असहायों को राहत मिलती है ।यदि ऐसे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंदों के होठों पर मुस्कान आती है तो हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है।
0 Comments