पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,अगर आपके पास पुराना और टूटा मोबाइल है और आप उसे बेकार समझकर किसी को देने या कबाड़ में बेचने जा रहे हैं तो यह सावधान होने की जरूरत है। आपका यह कदम आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है।वर्तमान समय में साइबर अपराधियों का गैंग ऐसे ही मोबाइल फोन की तलाश में हैं। इसको सही कराकर शातिर जालसाज उसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी आदि काम में कर रहे हैं। मगर, पुलिस जांच में आरोपित वह बन जाते हैं, जिसके नाम से मोबाइल पहले पंजीकृत होता है। ऐसे में इन मामलों पर रोक लगाए जाने को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है।
साइबर अपराधियों के साथियों का गैंग गांवों में फेरी लगाकर फलों, रुपयों, नारियल और अन्य सामान के बदले पुराने और निष्प्रयोज्य मोबाइल फोन खरीद रहा है। लोग घर में बेकार पड़े मोबाइल फोन को जरा सी लालच में बेच दे रहे हैं। गैंग के यह सदस्य ग्रामीण इलाकों से मोबाइल इकट्ठा कर एकमुश्त रूप से साइबर अपराधियों को बेच देते हैं। जहां आरोपित पुराने और खराब मोबाइल फोन की खराबी को सही कराते हैं। मोबाइल एक्टिवेट होने के बाद उसे अगले साथियों के पास भेज दिया जाता है, जहां उस मोबाइल को ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा है। बाद में छानबीन करने पर उस व्यक्ति का नाम सामने आता है, जो पहले उस मोबाइल फोन को इस्तेमाल करता रहा है। फोन टूटने के बाद भी कई बार महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल में रह जाते हैं।पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है कि वे चोरी का मोबाइल न खरीदें और अपना पुराना व खराब मोबाइल फेरी वालों को न बेचें।
0 Comments