राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शिक्षा क्षेत्र में आजीवन कार्य करने वाले पूर्व उप बेसिक शिक्षा अधिकारी ह्रदय शंकर यादव की प्रथम पुण्यतिथि बड़े ही सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों गरीबों को कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय ह्रदय शंकर यादव की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं दीप प्रज्ज्वलित करके उनकी पत्नी तारा यादव ने की। उन्होंने नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने पति को याद किया।
इस अवसर पर उनके पुत्र संदीप कुमार और सुदीप कुमार ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि ह्रदय शंकर यादव हमेशा गरीबों और समाज के वंचित वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और कई पुस्तकों की रचना की। अधिकारी रहते हुए उन्होंने शिक्षा में ऐसे बदलाव किए, जिनसे गरीब बच्चों को सीधा लाभ हुआ। साथ ही, वे खेल के प्रति भी काफी जागरूक थे और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते रहे। ज्ञात हो कि ह्रदय शंकर यादव का निधन 2 जनवरी 2024 को मधुमेह की लंबी बीमारी के बाद हो गया था। उनके निधन से शिक्षा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
उनकी याद में पैतृक गांव गौसपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल क्षेत्र के बल्कि अन्य जिलों से भी लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस अवसर पर गिरिजा यादव मस्ताना, अवधेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,अवधेश यादव जवाहर सिंह यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पीके यादव, सुरेश यादव, मंजूर खान, उमा शंकर यादव विजय यादव, विक्रम यादव, रामाश्रय कुशवाहा, दिलावर सिंह, संदीप कुमार यादव, सुदीप कुमार यादव, पीके यादव, रामआश्रय, नखड़ू जी, अनीता यादव, पुनिता यदुवंशी, सुनीता यादव, नंदनी यादव समेत क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
0 Comments