https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क दुर्घटना में अंधेड़ की हुई मौत ,परिजनों ने किया चक्का जाम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो  

महराजगंज /घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपाला में शनिवार को मार्ग दुर्घटना में हुए अधेड़ की मौत की मामले में परिजनों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला में शुक्रवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दीया जिसमें घायल व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, सिर में गंभीर चोटे आई थी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं मौत के बाद परिजनों ने शव को पुरैना-निचलौल मुख्य मार्ग पर रख कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन लगभग डेढ़ घंटे तक चलता रहा और आवागमन बाधित रहा वही धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने परिजनो को समझा बुझा कर धरना प्रदर्शन और जाम समाप्त कराया।

इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

0 Comments