https://www.purvanchalrajya.com/

अवैध झोला छाप डाक्टर के दुकान पर गिरी गाज, ड्रग टीम के साथ पुलिस ने की छापेमारी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज , ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदना में आज वृहस्पतिवार को

गोरखपुर ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर महराजगंज, दिव्य प्रकाश मौर्य द्वारा अचानक मिली शिकायत के बाद झोलाछाप डॉक्टर के दुकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया गया, जिसमें मुख्य आरोपी राजाराम साहनी के क्लीनिक पर अचानक छापामारी में लाइसेंस न होने और संदेह होने पर उसे तत्काल ठूठीबारी कोतवाली में अग्रिम पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

 मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी बिना लाइसेंस के मरीजों का दवा और इलाज करता था। सूचना पर पहुंची टीम ने छापेमारी कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

सूत्रों की मानें तो आरोपी राजाराम सहानी के खिलाफ अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे आज अचानक छापामारी की गई।

इतना ही नहीं साथ ही यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि आरोपी पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका है।

इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद शिकायतों की पुष्टि होने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments