पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
घुघली/पल्टू मिश्रा
महाराजगंज जनपद के सिसवा नगर पालिका में सोमवार सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से एक दर्दनाक दुर्घटना के दौरान दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 6 बजे बीजापार चीनी मिल के पास बाइक सवार दो युवक गन्ने से लदी ट्राली की चपेट में आ गए, जिसके कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक की पहचान बीजापार निवासी मोनू (22 वर्ष) पुत्र साबिर व शहजाद (25 वर्ष) पुत्र रब्बुल के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिसवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।
0 Comments