पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली ब्लॉक पर शनिवार को एल आई सी विकास अधिकारी कुलदीप राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीमा सखी योजना के तहत घुघली ब्लॉक पर बीमा सखी पूनम देवी के साथ सभी महिलाओं को एलआईसी बीमा की जानकारी दी। बीमा सखी योजना मोदी सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम है ।जिसमें 7000 के भत्ते के साथ कमीशन भी दिया जाता है विकास अधिकारी कुलदीप राय जी को और भी बीमा सखी की तलाश है ।जिसमें बीमा सखी के रूप में काम कर सके।उन्होंने यह भी बताया कि बीमा सखी योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक योजना है।इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. इसका मकसद महिलाओं को बीमा एजेंट बनने के ज़रिए रोज़गार के अवसर देना और ग्रामीण इलाकों में बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।बीमा सखी योजना के बारे में ज़रूरी बातें,इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।ट्रेनिंग के बाद, महिलाओं को हर महीने 5,000 रुपये से 7,000 रुपये दिए जाते हैं।इस योजना में लचीले कार्य घंटे होते हैं, जिससे गृहणियां और छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
एलआईसी एजेंटों को सफल होने के लिए ज़रूरी कौशल विकसित करने में मदद करने के लिए संरचित प्रशिक्षण सत्र दिए जाते हैं।इस योजना के तहत, पॉलिसी बिक्री के ज़रिए असीमित कमाई के अवसर मिलते हैं।
0 Comments