https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क दुर्घटना में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन की मौत

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया । जिला अस्पताल में फिजिशियन के पद पर कार्यरत  डॉ एके स्वर्णकार की रविवार की सुबह करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार लखनऊ से बलिया कार से आ रहे थे अभी वो चिलकहर स्थित देवस्थली स्कूल के पास पहुचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे खाई में गिर गई मौके पर ही चिकित्सक की मौत हो गई। वही कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बता दें कि मूल रूप से झांसी के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्वर्णकार एजुकेशन लीव पर थे। घटना के बाद चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गयी ।

Post a Comment

0 Comments