https://www.purvanchalrajya.com/

दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय डॉक्टरों की हड़ताल में सरकारी व्यवस्था बनाम निजी व्यवस्था झिलमिलाती पिक्चर ट्यूब जैसी ?


दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय डॉक्टरों की हड़ताल में सरकारी व्यवस्था बनाम निजी व्यवस्था झिलमिलाती पिक्चर ट्यूब जैसी ?

जी हां कब खुश कब नाराज समझ में ही नहीं आ रहा है। 

पूर्वांचल राज ब्यूरो से एक्सक्लूसिव बातचीत में दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया की डॉक्टर के हड़ताल के बावजूद अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है और इसकी दिन प्रतिदिन की रिपोर्टिंग शासन को भेजी जा रही है। यहां किसी भी प्रकार से मरीज को कोई परेशानी नहीं हो रही है ।ओपीडी, सर्जरी, वीआईपी ड्यूटी ,पोस्टमार्टम, ई एन टी डिपार्मेंट, पीडियाट्रिक्स सहित सभी डिपार्टमेंट सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि यहां सरकारी मानकों के अनुसार अधिकतम डॉक्टर, नर्स एवं वार्ड बॉय कार्यरत हैं पर धरने में कुछ लोग ही सम्मिलित हैं और उन्हें भी बातचीत के लिए लगातार बुलाया जा रहा है जिससे इस मुद्दे को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन एक समय निर्धारित किया है। धरने के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लगातार काम कर रहे हैं और जो भी अनियमितताएं उन्हें दिखाई दे रही हैं उसे सही करने का प्रयास कर रहे हैं इस प्रयास में कुछ लोग उनसे नाराज हैं पर संस्थान की मुखिया के रूप में सरकारी आदेशों का अनुपालन उनकी सर्वप्रथम जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन वे पुरी तन्मयता से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दे का राजनीतिकरण ना किया जाए और बातचीत के द्वारा इसे हल किया जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के द्वारा बेवजह बाहर से दवाइयां न लिखी जाए और मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं अस्पताल से ही उपलब्ध हो। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत उपयोग में ले जाने वाले उपकरणों के लिए टेंडर एवं कोटेशन जैसी व्यवस्थाएं शुरू की है जिससे मरीजों को सस्ते दर पर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों पर सदैव पालन करता रहूंगा। और जो कुछ लोग नाराज हैं उनसे बातचीत करके एक सकारात्मक मोड़ देने का काम करूंगा।

Post a Comment

0 Comments