https://www.purvanchalrajya.com/

थानाध्यक्ष हल्दी द्वारा ''राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर दिलायी गयी शपथ



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। ''राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर शनिवार को हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त अवसर पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक रवि वर्मा, उपनिरीक्षक रमेश द्विवेदी, हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार, हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव, हेड कांस्टेबल राकेश पाल, महिला सिपाही कल्याणी चतुर्वेदी, महिला सिपाही नंदिता सिंह आदि सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments