गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से ही सकार होगा विकसित भारत का संकल्प : उज्जवल रमण
प्रयागराज के सांसद ने जूनियर हाई स्कूल करनई में किया नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। प्रयागराज के सांसद कुंवर उज्जवल रमण ने अपने पिता कुंवर रेवती रमन सिंह की सांसद निधि से जूनियर हाई स्कूल करनई विशुनपुरा में निर्मित कक्ष का रविवार को लोकार्पण किया। वे विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। नवनिर्मित कक्ष लोकार्पण करने के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उज्जवल रमण ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराए बिना विकसित भारत की कल्पना करना बेमानी है। उन्होंने सन 1968 में विद्यालय की स्थापना करने तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विद्यालय के संस्थापक गिरिजा शंकर राय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सत्तर के दशक में शिक्षा के मंदिर की नींव रखना दर्शाता है कि गिरिजा शंकर राय के मन में शिक्षा के प्रति अपार आदर है। इसके पहले विद्यालय परिसर में पहुंचते ही शिक्षकों व छात्रों समेत उपस्थित सभी लोगों ने सांसद उज्जवल रमण का फूल-माला से जोरदार स्वागत किया। मंच पर गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय ने सांसद उज्जवल रमण का अंग वस्त्र से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुधीर राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय, पारस ठाकुर व बेचू राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश तिवारी ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय शंकर राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments