https://www.purvanchalrajya.com/

बिजली कटौती से परेशान लोगों का प्रदर्शन, मांगें न मानने पर आमरण अनशन की चेतावनी

 


डीएम को दिया ज्ञापन, हड़ताल की चेतावनी, अघोषित कटौती से परेशान लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बिजली विभाग की मनमानी और अघोषित कटौती के खिलाफ सोमवार को उपभोक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। विकास खंड बेलहरी के विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के उपभोक्ताओं ने डीएम को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले एक महीने से बिजली की अघोषित कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उपभोक्ताओं ने विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। इनमें रोस्टर के समय का निर्धारण, एसडीओ को हल्दी कार्यालय में नियुक्त करने, विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्य समय का निर्धारण और जेई की तत्काल नियुक्ति प्रमुख हैं।



उपभोक्ताओं ने मांग की है कि एसडीओ और अन्य कर्मचारियों को क्षेत्रीय उपभोक्ताओं के फोन उठाने के निर्देश दिए जाएं, जिससे बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही मीटर रीडर द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग की जाए ताकि बिल सही आएं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे पहले हड़ताल करेंगे, फिर भूख हड़ताल और अंत में आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। पत्रक देने वालो में मुख्य रूप से

विद्याशरण चौबे (धनु चौबे) अधिवक्ता, सुभाष मिश्रा, सुनील पांडे अधिवक्ता, आनन्द पाण्डेय, दुर्गेश उपाध्याय, सूरज खरवार, सत्यम दुबे, अंकित पाठक, अप्पू यादव, दीपक भारद्वाज, नसीम खान, मुन्ना गुप्ता, अविनाश सिंह, सागर उपाध्याय, मुलायम यादव, अधिवक्ता नवीन वर्मा, अधिवक्ता पंकू सिंह, सौरभ मिश्र, कृष्ण सिंह और आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments