https://www.purvanchalrajya.com/

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घुघली सुभाष चौक के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

सुभाष जयंती पर घुघली सुभाष चौक पर समाजवादी पार्टी  नेता हिमांशु पाण्डेय के  नेतृत्व मे सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जयंती  मनाई गई ।हिमांशु पांडे ने  कहा कि नेताजी' के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस ने भारत को आजादी दिलाने के मकसद से 21 अक्टूबर 1943 को 'आजाद हिंद सरकार' की स्थापना की और 'आजाद हिंद फ़ौज' का गठन किया। नेताजी अपनी आजाद हिंद फौज के साथ 4 जुलाई 1944 को बर्मा पहुंचे। यहीं पर उन्होंने अपना प्रसिद्ध नारा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' दिया।विजय यादव ने संबोधन में कहा कि सुभाष जी के गुरु थे जय नारायण सिंह जय नारायण सिंह 1980 के दशक में ही बड़े मूर्तिकार के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके थे। इन्होंने मूर्तिकला के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किया। लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तो इन्हीं से पास आकर गांधी मैदान के पास स्थित जेपी की मूर्ति का निर्माण करवाया था।इस अवसर पर रामदूलारे , राममिलन, हरिलाल, बिर्जेश पटेल , के सी पाण्डेय आदि लोग सामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments