मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर, पुलिसकर्मियों और छात्रों को किया सम्मानित*
ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत। जनपद में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री संजय सिंह गंगवार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री विधि भूषण मौर्या ने किया। समारोह में जिलाधिकारी संजय सिंह और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संविधान की रक्षा और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। साथ ही, अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। परेड कमांडरों और टोली कमांडरों सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और महिला आरक्षियों समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों, जैसे माम्स प्राइड स्कूल, लार्ड कृष्णा स्कूल, और ईशर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अधिकारियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी, और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता दुग्गल ने किया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए देशभक्ति के इस पर्व को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments