हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। 76 वें गणतंत्र दिवस पर हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सरकारी भवन पर झण्डारोहण किया। उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक 26 जनवरी पर ही साल 1950 में, भारतीय संविधान लागू हुआ था। इसी ने हमें एक समाजवादी, संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। इसके अलावा भारत को 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन संविधान को अपनाने से ही हम वास्तव में एक कानूनी ढांचे के तहत एकजुट हुए। उन्होंने उपस्थित अपने सहयोगी अधिकारी तथा कर्मचारियों समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से कहा कि आइए गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। अपने साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक नीरज कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक रवि वर्मा, उपनिरीक्षक रमेश द्विवेदी, हेड का. शिव शंकर यादव, हेड का. राकेश पाल, हेड का. ब्रजेश कुमार, हेड का. संतोष मिश्रा, हेड का. हरिशचंद, सिपाही अभय सिंह, इपाही रितेश सिंह, महिला सिपाही नंदिता सिंह, महिला सिपाही कल्याणी चतुर्वेदी, डीएनएन के उप संपादक सुनील कुमार ओझा समेत क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।
0 Comments