https://www.purvanchalrajya.com/

श्री श्याम अमृत महोत्सव 3जनवरी 2025को

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


 महराजगंज,श्री श्याम मंडल घुघली के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय जेएमडी मैरेज हाल में आयोजित हुई। शुक्रवार को सुबह 10 बजे दिन मे द्वारकाधीश मंदिर रुंगटा वाटिका से निशान शोभा यात्रा निकाली । शाम 4 बजे से अखंड ज्योति एवं भजन कीर्तन हुआ। घुघली नगर में खाटू श्याम बाबा की झांकी नजर वासियों के आकर्षण की केंद्र रही। लोग बाजे गाजे से निकल रही भक्तिगीतों की धुनों पर नृत्य कर नर नारी झूम रहे थे।

शुक्रवार को सवेरे करीब 10बजे दिन मे नगर के खाटू श्याम यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्री श्याम जी की यात्रा में नर नारी संग नृत्य खेल सवारी ने दर्शकों को खूब लुभाया। राधा-कृष्ण की झांकी को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े। यह झांकी घुघली हनुमान गढ़ी से ढोढीला चौराहे तक जाकरअपने गंतव्य पर पहुंचकर संपन्न हुई।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद वरुण समेत मय आरक्षी तैनात रहे।

शाम 5 बजे छप्पन भोग, रात्रि 10 बजे महा आरती और रात्रि 10.30 बजे महा प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न होगा। महोत्सव में जयपुर से भजन गायक आयुष सोमानी, देवरिया से निशा निगम और सिसवा से पंकज सोनी भजन प्रस्तुत करेंगे।



Post a Comment

0 Comments