पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज
आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.01.2024 को रात्रि करीब 23.00 बजे सुदर्शन पुत्र मंगल निवासी रामपुर बल्डीहा थाना घुघली जनपद महराजगंज को भुमि के बदले जमीन रेलवे से मिले मुआवजे की राशि को बटवारे की बात को लेकर आरोपी राधेश्याम द्वारा अपने पिता सुदर्शन को जान से मारने की नियत से हमला किया जिससे सुदर्शन आग में गिरकर जल गये तथा बीच बचाव में आई आरोपी की माता श्रीमती प्रभावती देवी को चाकू से मार कर घायल कर दिया जिसके सम्बन्ध में दिनेश कुमार
पुत्र सुदर्शन पता उपरोक्त के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा
109/118(1)/351(3)352 BNS बनाम राधेश्याम पुत्र सुदर्शन निवासी रामपुर बल्डीहा थाना घुघली
महराजगंज पंजीकृत हुआ । अभियुक्त राधेश्याम की तलाश की जा रही थी की सूचना के आधार पर दिनांक 06.01.25 को समय करीब 12.50 बजे ग्राम रामपुर बल्डीहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया जिसके निशान देही से आला मजरुब एक अदद नजायज चाकू बरामद किया गया। बाद गिरफ्तारी विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राधेश्याम उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments