https://www.purvanchalrajya.com/

अंतर विद्यालय खेल–कूद प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी पर जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी का कब्जा

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के स्व.लाला केसर राम क्रीड़ांगन में निजी स्कूलों का समूह के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो–खो, शतरंज,कला, लंबी कूद व क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ 101 प्वाइंट हासिल कर जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी के टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा की। वही सेंट जोसेफ स्कूल सात गोल्ड,सात सिल्वर, व पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ 99 प्वाइंट हासिल कर दूसरे स्थान तथा सेंट थॉमस स्कूल की टीम छः गोल्ड ,पांच सिल्वर व तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ 76 प्वाइंट हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व समापनकर्ता नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल,डॉ राजेश सिंह व इस्तखार खान टुनटुन रहे।



अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर 

जूनियर क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला एलबीएस और जीएसजीएन एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी विजेता हुई। वही सीनियर वर्ग सेंट जोसेफ और बजरंगी सिंह के बीच खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में बजरंगी सिंह विजेता हुई। 

खो–खो सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला बजरंगी सिंह और सेंट थॉमस के बीच खेला गया ।जिसमें सेंट थॉमस स्कूल विजेता रही। शतरंज जूनियर वर्ग बालिका में अंशिका विश्वकर्मा प्रथम व गौरी नायर ने दूसरा स्थान हासिल की। तथा सीनियर में आर्या उपाध्याय को प्रथम व अंजली यादव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक जूनियर वर्ग में राहुल विश्वकर्मा को प्रथम व रजत को दूसरा तथा सीनियर में शाहिद को प्रथम व अत्रे घोष को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद बालिका में पूजा गुप्ता प्रथम व सौम्या मद्धेशिया को दूसरा व बालक वर्ग में निखिल कुमार को प्रथम व अली राजा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक के भूमिका में अमित,नमन,विवेक,महेश,मंजेश,विजय,अरविंद रहे।कार्यक्रम का संचालन मनोज सागर व बदास दुबे ने किया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता चंद्र शेखर सिंह,अवधेश जायसवाल,अनूप जायसवाल, सौमित्र पाण्डेय,अनीश नायर, अंगद विश्वकर्मा,गौतम जायसवाल,सर्वेश गौतम,घनश्याम,विवेक जायसवाल,रिजवानुल्लाह खा,सहित

संतोष कुमार पाण्डेय,अमित घोष,ज्ञानेंद्र पाठक,आफताब,सुशील,चंदन सिंह,नरेंद्र सिंह,अभिनंदन,गोविंद व समस्त स्कूलों के पीटीआई सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments