https://www.purvanchalrajya.com/

बाल अपचारी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान तहत वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के वांछित बाल अपचारी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 प्रणव ओझा के द्वारा आज दिनांक 06.12.2024 को मु0अ0सं0 202/2024 धारा 137(2), 65(1), 87 बी एन एस व 4(2) पॉक्सो अधिनियम से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त _ राहुल गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी नौवाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पिड़िता के साथ थाना उपस्थित आया था को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर  क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय महराजगंज भेजा गया ।गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण-राहुल गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता उम्र करीब 18 वर्ष निवासी नौवाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-व0उ0नि0 प्रणव ओझा थाना ठूठीबारी, जनपद- महराजगंज

Post a Comment

0 Comments