https://www.purvanchalrajya.com/

अंतर विद्यालय खेल–कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी एवं खो–खो मैच का हुआ आयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

घुघली स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के स्व. लाला केसर राम क्रीड़ांगन में निजी स्कूलों का समूह के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी और टीडी मेमोरियल के बीच खेला गया। जिसमें टीडी मेमोरियल की टीम विजेता एवं जीएसजीएन उप विजेता रही। जूनियर मैच का फाइनल सेंट जोसेफ स्कूल और टीडी मेमोरियल के बीच खेला गया। जिसमें टीडी मेमोरियल स्कूल की टीम विजेता तथा सेंट जोसेफ स्कूल उपविजेता रही। खो–खो बालिका जूनियर वर्ग का फाइनल मैच सेंट थॉमस स्कूल और जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सेंट थॉमस विजेता तथा जीएसजीएन उप विजेता रही। वही सीनियर वर्ग में बजरंगी सिंह एवं सेंट थॉमस स्कूल फाइनल में जगह बना ली है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक थाना घुघली राघवेंद्र सिंह रहे। इस दौरान खो–खो मैच के निर्णायक महेश राजभर एवं मजेश मौर्या तथा कबड्डी मैच के निर्णायक विजय साहनी एवं सुरजीत गौड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश जायसवाल एवं अनूप जायसवाल ने किया। इस दौरान संतोष कुमार पाण्डेय, नमन पाल,विवेक सिंह सौमित्र चन्द्र पाण्डेय,अनूप नायर, अनीश नायर,आफताब आलम, गौतम जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments