राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खो खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश अंडर 17 बालक टीम का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले आकाश साहनी व गोलू यादव का जनपद वापसी पर भव्य स्वागत किया गया । डॉ भीम राव आंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान के खेल मैदान पर मंगलवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 19-16 के अंतर से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया । उत्तर प्रदेश बालक टीम में जहां जनपद के दो खिलाड़ी चयनित थे, वहीं टीम प्रशिक्षक की भूमिका भावानंद शर्मा निभा रहे थे । भावानंद बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत हैं तथा विकास खंड मनियर के प्राथमिक विद्यालय हथौज पर प्रधानाध्यापक हैं ।
श्री मुरली मनोहर टाऊन इंटर कॉलेज के छात्र गोलू यादव व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकली के छात्र आकाश साहनी ने उत्तर प्रदेश के लिए नेशनल गोल्ड जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए, अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक विनोद कुमार सिंह को दिया । गौरतलब हो कि विनोद कुमार सिंह जिला व्यायाम शिक्षक हैं तथा विनोद सिंह ने जनपद को तीन अंतरराष्ट्रीय व दर्जनों राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं । उक्त खिलाड़ी द्वय ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, तहसीली स्कूल से खो खो का ककहरा सीखा। खिलाड़ियों के नेशनल चैंपियन बनने पर जनपद के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है । जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, बीएसए मनीष कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, टाऊन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश सिन्हा, अतुल तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, सुनील पांडे, प्रफुल्ल कुमार, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम आदि ने उक्त खिलाड़ी द्वय व प्रशिक्षक भावानंद शर्मा को बधाई दी । बृहस्पतिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर दोनों खिलाड़ियों का स्वागत बैंड बाजे व फूल मालाओं के साथ किया गया । स्टेशन पर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, राजाराम पांडे, कृष्णानंद, स्नेह प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह, जितेंद्र कुमार राय, धर्मवीर यादव आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत किया ।
0 Comments