https://www.purvanchalrajya.com/

तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल–कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महराजगंज, घुघली स्थानीय नगर में स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली के स्व. लाला केसर राम क्रीड़ांगन में ग्लास्ट (निजी स्कूलों का समूह) के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का पहले दिन सौ मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका यादव  प्रथम ,रेशमा चौहान द्वितीय,तथा श्रेया गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में पवन कुमार यादव प्रथम, राहुल विश्वकर्मा द्वितीय, हिमांशु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही दो सौ मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में दीप्ति यादव व मुस्कान खातून को प्रथम व दीक्षा, श्रेया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में विशाल व विक्की को प्रथम व नीरज व इजमाम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

बालक वर्ग में सौ मीटर सीनियर दौड़ में

आदर्श प्रथम,अनूप द्वितीय व विकेश चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दो सौ मीटर दौड़ में आयुष व आकाश को प्रथम तथा सन्नी व हरिकृष्ण को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में अंशिका व अमृता को प्रथम तथा अंजली व अन्नपूर्णा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार–जीत होता रहता है। खिलाड़ियों को हार कर निराश नहीं होना चाहिए।आज हारने वाला आने वाला कल का विजेता होता है। इसलिए हार के बाद भी लगातार मेहनत करते रहना चाहिए। इस दौरान नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, डॉ राजेश सिंह,चंद्र शेखर सिंह (फकीर), दीनबंधु यादव,मारकंडेय सिंह सहित घुघली नगर में स्थित समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यक,  अध्यापक व पीटीआई सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments