https://www.purvanchalrajya.com/

पूरनपुर में पंचायत सचिव व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग


ज़िला संवाददाता सबलू खा पीलीभीत

पीलीभीत /पूरनपुर से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूरनपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कल्याणपुर उर्फ़ कलेनापुर में नाली निर्माण और सीसी रोड बनाने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां पंचायत सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूरनपुर के कल्याणपुर उर्फ़ कलेनापुर में नाली निर्माण और सीसी रोड बनने का कार्य होना है। जिसके चलते अभी नाली निर्माण का कार्य हो रहा है। जिसमें ठेकेदार और संबंधित ग्राम सचिव की मिली भगत से पुरानी नाली की ही रिपेयर कर उसे पर पीला ईट लगाया जा रहा है। जबकि नाली में पुरानी ही ईट बिछाकर उस पर ही पीला ईट लगाई जा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंचायत सचिव और ठेकेदार ने मिलकर इस धन का बंदरबाट करने की जुगत में लगे दिखाई देते हैं। नाली निर्माण और सीसी रोड बनने के नाम पर पुरानी और पीला ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए उपयुक्त नहीं है। यहां तक कि पुरानी और पीला ईट लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यह साफ है कि यहां भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है। इस मामले में जब पंचायत सचिव से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। यहां तक कि उनके द्वारा कोई जवाब भी नहीं दिया गया। इस मामले में ज़िला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पंचायत सचिव और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। साथ ही, गुणवत्ता विहीन कार्य के संबंध में जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाना चाहिए। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की जल्द ही इस मामले में शिकायत की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments